Sunday 10 March 2019

" स्कूल वाले दिन"
याद आते है वो स्कूल की बाते l
जब दोस्तों के साथ थे हम स्कूल जाते l
हम दोस्तों का रास्तो में एक दूसरे से दुनिया जहान की बाते करना l
मैडम से पीटते दोस्तों को देख वो हसी का छूट पड़ना l
याद आता है वो रास्ते में जब मारते थे प्लास्टिक की बोतलो को ठोकर l
कभी हसते -हसते जाते थे स्कूल तो कभी जाते थे रोकर l
याद आता है वो लंच साथ में जाना l
टॉयलेट के बहाने पुरे स्कूल का चक्कर लगाना l

याद आता है वो एक समोसे पे तीन हाथ होना l 
वो पनिशमेंट में भी दोस्तों का साथ होना l 

याद आता है वो आयरन स्केल की चोट l 
बारिश में बनाना पेपर बोट 

याद आता है क्रश को कैंटीन के रश से बचाना l 
वो कैंटीन की एमसी को बंद कर अँधेरे में शोर मचाना l 

याद आता है वो डस्टर के साथ खेलना l
एक दूसरे के सर पे स्वेटर डाल के बेवजह हाथो से पेलना l
याद आता है वो प्रेयर में एक आंख का खुले रखना l
चुप चाप पीछे वाली लाइन से ही क्लास में सरकना l
छूटी की बेल्ल सुनती ही भाग स्कूल से बाहर आना l
फिर हसते हसते दोस्तों से मिल जाना l
याद आता है वो बास्ते का बोझ और हाथ में थरमस का पानी l
किसे पता था ये बचपन की दोस्ती छीन लेगी ये जवानी l '
याद आता है वो फेयरवेल के दिन सबके साथ फोटो खिचवाना
पता था कल के बाद नहीं मिलेंगे फिर भी आँखों को पोछते हुए एक दूसरे को देख कर मुस्कुराना l

No comments:

Post a Comment